Friday, July 24, 2009



सुख और दुःख


मनुष्य और उसके जीवन का लक्ष्य क्या है ?

प्रतेक ब्यक्ति अपने जीवन मैं शक्ती एवं आनंद चाहता है . दिन भर की भाग दौड़ के बाद हर इंसान चैन की नीद सोना चाहता है , क्यों की नीद से हमारे शरीर और मस्तिक्ष को आराम मिलता है . पर क्या कभी अपने आत्मा के आनंद , उसके आराम के बारे में दिन में एक बार भी विचार करता है ?

क्योंकि लोग भगवान् की भक्ति करते हैं , अर्चना अराधना करते हैं , जप ध्यान करते हैं और आस्था के सिखर पर चढ़ना चाहते हैं . वे सोचते हैं की हम लोभी ना हों , करोधी ना हों , भयभीत ना हों , काम नाओं के जाल में फंसें , फ़िर भी बेचारे फंस जाते हैं , तो क्या करें ? जब तक भीतर कामनाएं छुपी हुयी हैं , तब तक आदमी ऊपर से चाहे तो भी छुपी हुई इच्छा उभर ही आती है . कई बार आप ही चाहते , फिर भी काम , क्रोध , लोभ आदि आपके मन को ग्रस्त कर लेते हैंआप नही चाहते , फिर भी अशांति जाती है

इन छुपी हुई वृतियों को साधने या मिटाने के लिए ही ध्यान की पद्दति खोजी गयी है . ध्यान करते करते जब व्यक्ति को उसका रस मिलने लगता है , तब छुपे हुए संस्कार , छुपी हुई कामना . छुपी हुई वासना सांत हौने लगती है . आत्मा का आनंद त्योंत्यों बढ़ता जाता है . जैसे आनंद का रस बरस रहा हो , और हम उसमे भीग रहे होंआनंद की इच्छा इंसान की फितरत में है

अनंत समय से मनुष्य संसार की मजदूरी में समय गंवाता रहा हैसुख को बाहर खोजता रहा हैकी नौकरी मिल जाए तो सुखी हो जाऊं ..........शादी हो जाए तो सुखी हो जाऊँ ......... दुश्मन का सर्वनाश हो जाए तो सुखी हो जाऊं ...........किंतु ये सब हो जाए तब भी हम पूरण सुखी हो नही पातेकुछ कुछ दुःख बनना ही रहता हैऔर जो सुख मिलते हैं वो भी स्थाई नही होते, क्योंकी खोज होती है बाहर



दुःख जीवन का तथ्य है, लेकिन अकेला दुःख ही जीवन का तथ्य नही हैसुख भी जीवन का तथ्य हैऔर जितना बड़ा तथ्य दुःख है, उससे छोटा तथ्य सुख नही हैऔर जब हम सुख को ही तथ्य मान कर बैठ जाते हैं, तो अतथ्य ही जाता हैक्योंकि सुख कहाँ छोड़ दियाअगर जीवन में दुःख ही होता है, तो बुद्ध को किसी को समझाने की जरुरत पड़तीऔर बुद्ध इतना समझते हैं लोगों को फ़िर भी कोई भाग तो जाता नहीहम भी दुःख में रहते हैं, लेकिन फ़िर भी भाग नही जातेदुःख से भिन्न भी कुछ होना चाहिए, जो अटका लेता है, जो रोक लेता हैकिसी को प्रेम करने में अगर सुख हो, तो इतने दुःख को झेलने को कौन राजी होगाऔर कण भर सुख के लिए पहाड़ भर अगर आदमी दुःख झेल लेता है तो, मानना होगा की कण भर सुख की तीब्रता पहाड़ भर दुःख से ज्यादा होगीसुख भी सत्य है



समस्त त्यागवादी सिर्फ़ दुःख पर जोर देते हैं, इसलिए वो असत्य हो जाता हैसमस्त भोगवादी सुख पर जोर देते हैं, इसलिए वो असत्य हो जाता हैक्योंकि वो कहते हैं की दुःख है ही नहीसुख ही सत्य हैतब ध्यान रहे आधे सत्य असत्य हो जाते हैंसत्य होगा तो पूरा ही होगाआधा हो ही नही सकताकोई कहे जन्म ही है तो असत्य हो जाता हैक्योंकि जन्म के साथ मृत्यु हैकोई कहे मृत्यु ही है । तो असत्य हो जाता हैक्योंकि मृत्यु के साथ जन्म है



जीवन दुःख हैअगर ऐसा प्रचारित हो, तो यह अतथ्य हो जाता हैहाँ, लेकिन जीवन सुख दुःख है ऐसा तथ्य हैऔर अगर इसे और गहरे देखें तो पता लगाना मुश्किल हो जाएगा की दुःख कब सुख हो जाता है और सुख कब दुःख हो जाता हैयह Transferable है, Convertable भी हैएक दूसरे में बदलते भी चले जाते हैंयह रोज होता हैजो चीज़ मुझे आज सुख मालूम पड़ती है, वो कल दुःख मालूम पड़ने लगती हैअभी में आपको गले लगा लूँ, सुख मालूम पड़ता हैफ़िर दो मिनट छोडूं तो दुःख शुरू हो जाता है



हम सभी अपने सुख को दुःख बना लेते हैंसुख को हम छोड़ना नही चाहते, तो जोर से पकड़ते हैंजोर से पकड़ते हैं तो दुःख हो जाता हैफ़िर जिसको इतनी जोर से पकड़ा, तो फ़िर उसको छोड़ने में मुश्किल हो जाती हैदुःख को हम एकदम छोड़ना चाहते हैं, इसलिए दुःख गहरा हो जाता हैपकड़े रहें दुःख को भी तो, थोडी देर में पायेंगे की सुख हो गयादुःख का मतलब है की शायद, हम अपरिचित हैं, थोडी देर में परिचित हो जायेंगेऔर परिचय सब बदल देगा



ऐसी कोई जगह नही है, जहाँ सुख ही सुख होऐसी कोई जगह नही है, जहाँ दुःख ही दुःख होइसलिए स्वर्ग और नरग सिर्फ़ कल्पनाएँ हैंवह हमारी इसी कल्पना की दौड़ है



एक जगह हमने दुःख ही दुःख इकठा कर दिया है । नहीं ! .......... जिन्दगी जहाँ भी है, वहां सुख भी है, और दुःख भी हैनरक में भी विश्राम के होंगे और स्वर्ग के सुख होंगे और स्वर्ग में भी थक जाने के दुःख होंगे



मानसिक सम्पन्दा को हांसिल करने में हमें आनंद मिलेगा जब की मानसिक विप्पन्न्ता हमें दुःख ही दे सकती हैहमारा मन किस तरफ़ जा रहा है, इसका हमें जरूर ख्याल रखना चाहिएमन की संपदा से ही जीवन का स्तर निर्धारित होता हैलोग इस बात को साफ़ नज़रअंदाज कर जाते हैं



बाहरी दुनिया की तरह ही हमारी एक आंतरिक दुनिया भी है जिसकी हम बार बार सैर करते हैंइस आंतरिक दुनिया को पवित्र रखने में मंत्र हमारी मदद करते हैंहमारे मन के पास कल्पन्ना की शक्ति हैयह अच्छी भी हो सकती है और बुरी भीहम अपनी कल्पना के सहारे सत्य को देखते हैं और वही हमें अन्तिम सत्य लगता हैअपनी कल्पना से पाया सत्य हम बाहरी सत्य पर आरोपित करते हैंयानी आंतरिक सत्य को बाहरी सत्य पर थोप देते हैंलेकिन बाहरी सत्य तो हमारा देखा हुआ नहीं है, हम सिर्फ़ अपनी कल्पना के सहारे देखा सत्य ही जानते हैं



पति को अपनी पत्नी से कुछ अपेक्षाएं होती हैंइन्हीं अपेक्षाओं के सहारे वह कल्पना करता है की उसकी पत्नी कैसी हो, वास्तविता लेकिन कुछ और ही होती हैतब पति का पत्नी से अपेक्षा भंग हो जाता हैइसलिए नहीं की वो कैसी है, बल्की इसलिए की उसे कैसी होना चाहिए थाबाहरी वास्तविकता उसकी कल्प्न्ना के साथ मेल नहीं खातीकई पुरूष और महिलायें इसी दुःख से आहात होते हैंयह सब उस दुनिया में घटता है, जो हममें बस्सी है, यानी हमारे मन में बस्सी हैइसी असमंजस में हम जीते हैं और दुःख पाते हैंपवित्र मन की ताकत से हम यह जान सकते हैं की हमारा मन क्या चाहता है



जीवन में जो अत्यन्त उपयोगी है, जो अत्यंत जरुरी है, वह सहज में हो जाता हैमानव चिंता की गठरी उठा -उठाकर इतना बेहाल हो जाता है की, साथ में हरी है, साथ में परमात्मा हृदय में निवास कर रहा है, उसका पता ही नहीं हैनश्वर जगत को मानव खूब संभालता है, किंतु स्वस्त खजाना जो उसके पास है, उसकी याद तक नही करता



यह एक कहानी या सच्ची घटना हाएक व्यक्ति भीक मांग कर गुजारा करता थावर्षों से वह सड़क पर एक ही निश्चित जगह पर बैठ कर भीख मांग रहा थाउसकी दशा नही बदलीएक ही तरह, एक ही जगह, पता नहीं वो कितने वर्षों से भीख मांग रहा थाएक दिन उसकी मृत्यु हो गयीकुछ भले लोगों ने उसके शव को उसी के बैठने के स्थान पर दफनाने का फैसला कियाइसके लिए थोडी सी जमीन खोदी गयी तो वहां बेशकीमती हीरे जवाहरात से भरा खजाना दबा पड़ा मिलाहमारा जीवन भी कुछ इसी भिखारी की तरह हैहमारे भीतर पता नही कितना बड़ा खजाना छुपा पडा है और हम बाहर हाथ फैलाए, अनेक लालसाएं लिए घूम रहे हैं



इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा की टेलीफोन, टेलीविजन, रेडियो, मोबाइल और तरह तरह के सुविधावों के सामान बना कर, अन्तरिक्ष में उपग्रह छोड़ कर, भिन्न भिन्न ग्रहों में कदम रखने वाला मानव अपनी ही भीतर छिपी हुई विलक्षण ताकत और क्षमताओं से बेखबर हैइंसान जन्म लेता है, अपनी ढंग से जिन्दगी जीता है, और एक दिन हमेशा के सो जाता है



जीवनभर उसे अपनी भीतर की सोयी हुई शक्ती के श्रोत का पता ही नही चलतासच तो यह है की सभी तरह की जानी-पहचानी सिद्धियाँ और शक्तियां प्रतेक मनुष्य के भीतर सुप्त अवस्था में विद्यमान हैंजरूरत है तो सिर्फ़ उन्हें जगाने कीजब तक ये निंद्रा में हैं, हम अपने मस्तिष्क और इन्द्रियों की कर्याक्ष्मता की सीमाओं से बंधे हुए हैंसिर्फ़ प्राचीन भारतीय सभ्यताओं में ही नहीं, बल्कि विश्व के सभी हिस्सों में पाई गयी एतिहासिक सभ्यताओं के अवशेषों से यह प्रमाणित हो चुका हैकी हजारों वर्षों से पहले से, मनुष्य अपनी भीतर की इन रहस्यमयी शक्तियों की पूजा-अर्चना करता आया है और इन्हें जागृत कर व्यवहार में लाने का प्रयास भी करता रहा हैयह अलग बात है की इस उद्येश के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली विधियां अलग अलग थींमगर उन सब का मकसद एक था - अपनी भीतर सोई चमत्कारी ताकत को जगाना और परमानंद के लक्ष्य तक पहुँचने के लिए उसका saharaa लेना





No comments:

Post a Comment